राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कार और बाइक की टक्कर, 2 की मौके पर मौत...2 घायल - Rajasthan News

राजसमंद में शनिवार को एक कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

2 died in road accident,  Bike and car collision in Rajsamand
कार और बाइक की टक्कर

By

Published : Feb 7, 2021, 1:44 AM IST

राजसमंद. जिले में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा. हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

कार और बाइक की टक्कर

कांकरोली थाना पुलिस के एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि नाथद्वारा रोड पर धोइंदा बस स्टेंड के पास शनिवार देर शाम एक कार और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार पलेवा मगरी जावद निवासी किशन गमेती और प्रेम बेरवा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार करोलिया निवासी युगल आमेटा और चालक दीपक गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें-आरोपी आईपीएस का प्रार्थना पत्र : बयान सार्वजनिक करने वाले एसीबी अधिकारी के खिलाफ जांच की मांग

हादसे के बाद गंभीर घायल युगल आमेटा को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि दीपक को आरके जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम बेलदारी का कार्य करने वाले किशन और प्रेम बाइक से घर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार और बाइक दोनों की स्पीड तेज थी. ऐसे में दोनों ही वाहन कंट्रोल नहीं कर पाए और टक्कर हो गई. हादसे की सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, दोनों ही मृतकों के शव को आरके जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जिनका रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details