राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत, एक घायल

राजसमंद में  मंगलवार को NH-8 पर एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में पति-पत्नी सहित एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

राजसमंद में सड़क हादसा,  Road accident in Rajsamand
कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत

By

Published : Feb 4, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 9:19 PM IST

राजसमंद. जिले में मंगलवार को नेशनल हाईवे-8 पर शक्करगढ़ चौराहे के पास कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में पति-पत्नी सहित व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत

जानकारी के अनुसार तुलसीराम पुत्र छोगाराम सालवी निवासी ठीकरवास ने रिपोर्ट में बताया कि टॉडगढ़ से ट्रैक्टर लेकर अपने घर जाते समय शक्करगढ़ चौराहे के पास ट्रैक्टर में हवा भरवा रहा था. इस दौरान कामलीघाट से भीम की ओर जा रहे बाइक सवार को सामने से एक कार ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि साथ ही कार ने खड़े ट्रैक्टर को भी टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली भी क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें- कोटाः ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत, एक घायल

उन्होंने बताया कि भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि एक व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया. हादसे में भैरागुड़ा बाघाना निवासी नाथू सिंह(55) पिता देवी सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार पिपलिया रेल तीतरी निवासी शंकर सिंह पिता हजारी सिंह रावत और उसकी पत्नी निर्मला देवी, कार में सवार रघुवीर सिंह(66) पिता समंदर सिंह झज्जर, हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको ग्रामीणों ने भीम अस्पताल पहुंचाया.

पढे़ं- डूंगरपुर: दो बाइकों की आपस में टक्कर, एक की मौत दो घायल

वहीं, घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण तीनों को रेफर किया गया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घायल युवक का पैर कटकर अलग हो गया. गंभीर घायल पिपलिया रेल तीतरी निवासी शंकर सिंह और पत्नी निर्मला देवी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Last Updated : Feb 4, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details