राजसमंद.जिले के भीम क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सांसद दीया कुमारी ने संसद में अपनी बात रखी और सड़क परिवहन मंत्री से लगातार संपर्क में रही. राजसमंद सांसद ने ब्यावर गोमती फोरलेन के वर्षों से रुके हुए कार्य को की फिर से शुरूआत करवाई. बता दें कि पिछले शनिवार को ही सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात कर भीम क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी.
सांसद दीया कुमारी की पहल से ब्यावर-गोमती फोरलेन का अधूरा कार्य जल्द होगा पूरा - ब्यावर गोमती फोरलेन
राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सांसद दीया कुमारी ने संसद में अपनी बात रखी और सड़क परिवहन मंत्री से लगातार संपर्क में रहकर ब्यावर गोमती फोरलेन के वर्षों से रुके हुए कार्य की फिर से शुरूआत करवाई. उन्होंने कहा कि यह सब जनता के प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है.
पढ़ें- अजमेर : डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 93 हजार ले उड़े अज्ञात बदमाश
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि राजसमंद जिले को जल्द ही गैस पाइप लाइन से जोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद दीया कुमारी से कहा कि जल्दी ही इस संबंध में स्वीकृति पत्र जारी कर दिया जाएगा. गैस पाईप लाईन से राजसमंद को आर्थिक रूप से लाइफ लाईन मिल जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि सांसद के प्रयासों से ही पिछले दिनों ब्रॉडगेज के लिए 166 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे.