राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा के व्यापारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात, श्रीनाथजी मंदिर जल्द खोलने की मांग - नाथद्वारा में ज्ञापन सौंपा

राजसमंद के नाथद्वारा में शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नगर का दौरा किया. इसके साथ ही नाथद्वारा नगर के समस्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर विभिन्न मांगों से संबंधित उन्हें ज्ञापन दिया.

Rajsamand news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल,  नाथद्वारा नगर की खबर,  नाथद्वारा के व्यापार मंडल,  राजसमंद में श्रीनाथजी मंदिर
जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2020, 3:46 PM IST

राजसमंद (नाथद्वारा). जिले के नाथद्वारा में शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नगर का दौरा किया. जहां व्यापारियों ने कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों में बिजली के बिलों में राहत प्रदान करने, श्रीनाथजी मंदिर को जल्द खुलवाने और नगर में चल रहे विकास कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी पर संज्ञान लेने की मांग को लेकर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नगर का दौरा किया

व्यापारियों ने बताया कि नगर में चल रहे नाला निर्माण, विद्युत लाइनों को भूमिगत करने और पेयजल लाइनों को बदलने के कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदारों द्वारा कई दिनों तक मलबा नहीं हटाया जा रहा है. जिससे लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है. इसलिए विकास कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी पर संज्ञान लें.

पढ़ेंःकांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए पायलट, कहा- केंद्र सरकार को छोड़नी होगी अपनी जिद

वहीं, इस महामारी के दौरान लोगों को मिल रहे बढ़े हुए बिजली बिलों से राहत दिलाने की मांग की गई है. साथ ही नगर की अर्थव्यवस्था श्रीनाथजी मंदिर पर निर्भर होने के कारण जल्द से जल्द मंदिर खुलवाने की मांग की. इसमें उन्होंने अन्य बड़े मंदिरों का हवाला देते हुए बताया कि श्रीनाथजी मंदिर को भी जल्द खोले जाने पर विचार किया जाए.

जिला कलेक्टर ने व्यापारियों की मांगों पर अश्वशन देते हुए जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही सरकार तक मांगे प्रेषित करने की जिम्मेदारी ली है. जिसके बाद उन्होंने बाजारों का दौरा किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details