राजसमंद (नाथद्वारा). जिले के नाथद्वारा में शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नगर का दौरा किया. जहां व्यापारियों ने कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों में बिजली के बिलों में राहत प्रदान करने, श्रीनाथजी मंदिर को जल्द खुलवाने और नगर में चल रहे विकास कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी पर संज्ञान लेने की मांग को लेकर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
व्यापारियों ने बताया कि नगर में चल रहे नाला निर्माण, विद्युत लाइनों को भूमिगत करने और पेयजल लाइनों को बदलने के कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदारों द्वारा कई दिनों तक मलबा नहीं हटाया जा रहा है. जिससे लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है. इसलिए विकास कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी पर संज्ञान लें.