देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ आमटे मार्ग पर मंगलवार शाम को एक मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में 15 यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला. वहीं सूचना पर देवगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है.
देवगढ़ थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि आमेट देवगढ़ मार्ग पर चलने वाली लोकल मिनी बस (Rajsamand Road Accident) प्रतिदिन की तरह आमेट से देवगढ़ के लिए रवाना हुई थी. बस स्वादाड़ी गांव के आगे मंडेला तालाब के पास बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई. घटना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. धमाके की आवाज सुनकर कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के कांच फोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला.