राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : गुजरात से श्रमिकों को लेकर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 जख्मी - Rajasthan news

राजसमंद में एक बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, ये सभी लोग श्रमिक हैं जो गुजरात से आ रहे थे.

राजसमंद न्यूज  Road accident in Rajasmand
राजसमंद में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jul 5, 2020, 12:07 PM IST

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में NH आठ पर धानीन के पास पुलिया पर बेकाबू बस डिवाइडर से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में दो चालक सहित 20 लोग घायल हो गए. वहीं, 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. घायलों में से 5 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर चारभुजा के साथ केलवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि सामने से गलत साइड में अचानक एक ट्रक घुस गया. इससे बस चालक घबरा गया और बस पर कंट्रोल खो बैठा. नतीजतन बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जैसे ही बस दुर्घटना का शिकार हुई, उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. राजमार्ग से गुजर रहे लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े और तत्काल 108 को सूचित किया.

यह भी पढ़ें.पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हमले की आरोपी तीनों महिलाएं मिलीं Corona पॉजिटिव

बताया जा रहा है कि बस में सवार 18 श्रमिक गुजरात के फरुज स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करते हैं जो बंगाल के निवासी हैं. फैक्ट्री संचालक ने बंगाल से 18 श्रमिकों को लाने के लिए विशेष बस भेजी थी. वहीं, घटना के बाद एम्बुलेंस संचालक हरि सिंह राठौड़ और रमेश ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details