राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bus Accident In Rajsamand: यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में गई 4 की जान, घायलों का चल रहा इलाज

जिले के हाइवे पर हुए हादसे (Bus Accident In Rajsamand) की वजह रफ्तार को बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों और बस सवारों के मुताबिक ड्राइवर ने ओवरस्पीड के साथ ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की और इस प्रयास में भिडंत हो गई. दुर्घटना के बाद यातायात भी प्रभावित हुआ.

Bus Accident In Rajsamand
यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में गई 4 की जान

By

Published : May 15, 2022, 10:11 AM IST

Updated : May 15, 2022, 10:25 AM IST

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के मानसिंह जी का गुड़ा में रविवार सुबह बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में (Bus Accident In Rajsamand) आधा दर्जन से अधिक घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

जानकरी के अनुसार तड़के 5.30 बजे जयपुर की ओर से आ रही बस ने मानसिंह जी का गुड़ा में हाईवे पर तेज रफ्तार से ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी दौरान अनियंत्रित होकर बस आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 6 से 8 यात्री घायल हो गए.

यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में गई 4 की जान

पढ़ें.सिरोही में दो ट्रेलरों की भिड़ंत, ऑटो को भी लिया चपेट में...देखिए Video

सूचना पर पहुंची चारभुजा थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को आरके जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है, पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रेलर को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. दुर्घटना की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा और अन्य अला अधिकारी भी मौके पहुंचे. जिला कलेक्टर ने इसके बाद आरके अस्पताल पहुंच घायलों की कुशलक्षेम पूछी और घटना की जानकरी ली.

Last Updated : May 15, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details