राजसमंद. बीएसएनल ने भारत एयरफाइबर सेवाओं की शुरुआत की है. इस सेवा का शुभारंभ उदयपुर जिले के उपमहाप्रबंधक पितांबर नंदा ने किया. उप महाप्रबंधक पितांबर नंदा ने बताया गया कि बीएसएनएल राजसमंद में पहले से ही उच्च गुणवत्ता वाली इंटरनेट सेवा के माध्यम से ब्रॉडबैंड एवं फाइबर के रूप में उपलब्ध करवा रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार को बीएसएनल की नई बिना तार वाली हाई स्पीड इंटरनेट सेवा एयरफाइबर से राजसमंद को जोड़ दिया गया है. यह एयरफाइबर की सेवाओं में आरएफ कनेक्टिविटी के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्लान अनुसार 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी.
यह सेवा राजसमंद शहर के आसपास के 15 किलोमीटर के क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी, जिससे बिना तार के उपभोक्ताओं के घर पर एंटीना के माध्यम से सेवा प्रदान की जाएगी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट सेवाओं के उपयोग में बढ़ोतरी हुई है. राजसमंद की जनता को बीएसएनएल ने अपने चैनल पार्टनर आस्था चैनल के माध्यम से नई सौगात दी है.