राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनावः राजसमंद में मतदान के लिए बूथ दल रवाना - राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020

राजसमंद में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के मतदान सोमवार को करवाए जाएंगे. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं रविवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद उन्हें रवाना किया गया.

Rajasthan Panchayati Raj Election 2020, राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020
मतदान को लेकर बूथ दल रवाना

By

Published : Nov 22, 2020, 8:16 PM IST

राजसमंद.जिले के पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद उन्हें रवाना किया गया. कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान दल को सैनिटाइजर व्यवस्था का निरीक्षण दिया.

मतदान को लेकर बूथ दल रवाना

इस पशिक्षण में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल भी पहुंचे और प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं जिला परिषद पंचायत समिति के प्रथम चरण के लिए उपचार और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए. राजेंद्र भट्ट भी चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण में कोरोना प्रक्रिया संपादन करने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे कार्मिक हमारे योद्धा है. वह चुनाव कार्य की जिम्मेदारी के साथ ही निर्वहन करें.

पढ़ें-कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ जितेंद्र ओझा और जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया. साथ ही चुनाव कार्य के बारे में बारीकी से जानकारी दी और जिम्मेदारी से गंभीरता के साथ कार्य करने पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के सख्त निर्देश दिए. उसके बाद मतदान दल बसों से रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details