नाथद्वारा (राजसमंद). बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शुक्रवार को उदयपुर से नाथद्वारा पहुंचीं. यहां उन्होंने श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन किए. एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म के लिए मन्नत भी मांगी. इस दौरान कंगना ने कहा कि श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद अलग ही अनुभव हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजभोग झांकी के किए दर्शन पढ़ें- उदयपुर पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास मैसेज...
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि श्रीनाथजी के दर्शन कर उन्हें शांति और सुकून प्राप्त हुआ है. उनकी इच्छा है कि वे एक बार फिर आएं और सभी पहर के झांकियों का दर्शन कर सकें. इस दौरान उन्होंने फैंस से उनकी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' भी देखने के लिए अपील की. इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गई.
कंगना को उदयपुर खासा पसंद
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को उदयपुर पहुंची थी. यहां वे होटल लेक पैलेस में ठहरी हुई थीं. कंगना को उदयपुर खासा पसंद है. उनके भाई अक्षत की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी. तब उनके परिवार और चाहने वालों ने उदयपुर में काफी समय बिताया था. उनके भाई की शादी की सभी रश्में द लीला पैलेस में संपन्न हुई थी. तब उनके परिवार के सभी लोगों ने शादी के बाद माता रानी के दर्शन किए थे.
थलाइवी के ट्रेलर को किया जा रहा पसंद
बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी'. इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है, जिसमें उनकी फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर दिखाया गया है. वहीं, अब 'थलाइवी' का पहला गाना 'चली चली' रिलीज हो चुका है. इस गाने में कंगना रनौत ने जयललिता के अंदाज को बखूबी कॉपी किया है.