राजसमंद.राजस्थान में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और राजसमंद में कांग्रेस ने तनसुख बोहरा पर दांव खेला हैं. 30 मार्च को प्रत्याशी बोहरा को नामांकन भरवाने राजस्थान कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर राजसमंद में दिखाई देंगे. वहीं, चुनाव तैयारियों को लेकर राजसमंद कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के सभी 17 सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई.
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांकरोली में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के सभी 17 सदस्यों की मीटिंग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और जसमंद जिला कांग्रेस प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने ली. जिसमें सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार को सभी मिलकर जिताकर विधानसभा में भेजेंगे. समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार कांग्रेस को कर हाल में जिताना सबका एक लक्ष्य है.
पढ़ें:राजसमंद: नाथद्वारा पहुंचकर राजसमंद भाजपा प्रत्याशी दीप्ति ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने सबको एकजुट होकर अंजाम देने का ऐलान किया. इस अवसर पर सदस्य गुणसागर कर्णावट, पूर्व विधायक बंसी लाल गहलोत सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.
प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सबको कार्य विभाजन किया और अपनी-अपनी पंचायत और वार्डों में जीताने का टारगेट दिया. इसपर राजसमंद के प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तन सुख बोहरा के नामांकन रैली में शामिल होंगे. साथ ही भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार निकाय चुनावों में 21 साल बाद राजसमंद में कांग्रेस ने इतिहास रचा था. उसी प्रकार इस उपचुनाव में भी कांग्रेस शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचेगी और जीत का परचम लहराएगी.