राजसमंद. जिले के खमनोर थाना क्षेत्र की रामेला की भागल में शनिवार को एक घर में दंपती के शव कमरे में रस्सी से लटके हुए मिले. जैसे ही लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार उदय सिंह पुत्र इंद्र सिंह और उसकी पत्नी रीना सुबह देर तक नहीं उठे तो, परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने पास की खिड़की को खोलकर कमरे में झांका तो, देखा कि उदय सिंह फंदे से लटका हुआ है और उसकी पत्नी रीना पंलग पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, खबर मिलने के बाद खमनोर थानाधिकारी पारसमल वीरवाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद एएसपी राजेश गुप्ता और पुलिस उपाधीक्षक रोशन पटेल ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और उदयपुर से एफएसएल टीम को भी बुलवाया. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए.