राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील में एक बार फिर बोटिंग शुरू - राजसमंद झील में बोटिंग शुरू

एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील में एक बार फिर नौकायान की शुरुआत हुई है. करीब 5 साल बाद एक बार फिर से राजसमंद पहुंचने वाले श्रीनाथजी और द्वारिकाधीशजी के दर्शन आरती करने वाले श्रद्धालु यहां नौकायान का भी आनंद ले सकते हैं.

boating started in rajsamand, lake of Rajsamand, rajsamand lake news, मीठे पानी की झील, राजसमंद झील की खबर

By

Published : Sep 30, 2019, 1:39 PM IST

राजसमंद.यहांझील में फिर से नौकायान शुरू होने के बाद जहां कांकरोली स्थित प्रभु द्वारिकाधीशजी मंदिर पहुंचने वाले दर्शनार्थी बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. इससे पहले साल 2009 में भी 5 साल के लिए नौकायान बंद हो गया था. इसके बाद राजसमंद कांकरोली द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को सिर्फ झील देखकर ही लौटना पड़ता था.

राजसमंद की झील में फिर से नौकायन शुरू

गौैरतलब है कि साल 2014 में नगर परिषद की तरफ से दूसरी बार अपने स्तर पर नौकायान शुरू करने का प्रयास किए थे, लेकिन 2014 में नगर परिषद के एमआरएस ग्रुप को 12 लाख रुपए का टेंडर भी भरा था. 1 साल तक नौकायान संचालन के बाद घाटा होने पर बंद कर दिया गया. दोबारा शुरू हुए नौकायान में करीब एक बार में 20 यात्री नाव में बैठ सकेंगे. जो करीब 3 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इसका किराया 30 रुपए रखा गया है.

पढ़ें- राजसमंद: मां शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्र की शुरुआत, मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

राष्ट्रीय तैराकी संस्थान ने पर्यटन कों को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद के साथ मिलकर झील में नौकायान के शुरुआत की. ऐसे में राजसमंद के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा. श्री द्वारकाधीश राष्ट्रीय तैराकी संस्थान की तरफ से नौकायान शुरू किया गया. श्री द्वारकाधीश मंदिर आने वाले श्रद्धालु नौकायान का आनंद ले सकेंगे. आपको बता दें कि झील में वर्तमान में करीब 16 फीट से अधिक पानी है. जिसकी भराव क्षमता 30 फीट है. इस बार हुई झमाझम बारिश में झील में करीब 10 फीट से अधिक पानी की आवक हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details