राजसमंद. शुक्रवार रात को राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारिकाधीश मंदिर में पाट उत्सव के मौके पर प्रभु श्री के सम्मुख राल उड़ाई गई. वहीं बृजवासी महाल बालों ने प्रभु के सम्मुख रसिया का गान भी किया.
इससे पूर्व घर में गोस्वामी परिवार के वेदांत कुमार ने प्रभु श्री को श्री मस्तक पर केसरी कुले, केसरी चाकदार बागा वैसी सूतन वैसे मौजाजी श्वेत थाड़े वस्त्र और सोने के आभूषण धराएं. शयन के दर्शन में प्रभु के सम्मुख वेदांत बाबा ने लाल गुलाल उड़ाई. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इन दिनों राल के दर्शनों में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रखा गया है.