राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित, कार्यकर्ताओं को पढ़ाया गया रीति-नीति का पाठ

भाजपा प्रदेश के प्रत्येक जिलों में सभी मंडलों पर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. इस कड़ी में राजसमंद जिले की भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति का पाठ पढ़ाया गया.

Rajsamand news, BJP training camp
राजसमंद में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

By

Published : Mar 17, 2021, 7:06 PM IST

राजसमंद. जिले की भीम देवगढ़ विधानसभा सीट के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ. जिला प्रशिक्षण शिविर संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष करण सिंह राव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मंडल पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास और पार्टी की रीति नीति का पाठ पढ़ाया गया.

राजसमंद में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

इस दौरान कार्यकर्ताओं को जंक्शन से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के कार्यकाल की भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई. साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रम और केंद्र सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी गई. इस प्रशिक्षण शिविर में संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल, पार्टी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, भीम के पूर्व विधायक हरि सिंह रावत, जिला महामंत्री सुनील जोशी, महिला मोर्चा की जिला महा मंत्री नीरू कुमार सोलंकी पूर्व जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन शोभालाल रेगर अधिवक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा: भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करती है और हम काम: प्रमोद जैन भाया

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि अगला प्रशिक्षण शिविर कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के लिए 21 और 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details