राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात, बीजेपी का जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप - BJP accuses district administration

भारतीय जनता पार्टी राजसमंद के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर कोरोना से जिले भर में हो रहे हालात पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बीजेपी का जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप

By

Published : May 13, 2021, 10:59 PM IST

राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिला. भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम केयर्स से जिले में 15 वेंटीलेटर उपलब्ध कराए गए हैं. ये वेंटिलेटर पिछले एक सप्ताह से धूल फांक रहे हैं. अगर उन्हें समय पर चालू कर दिया गया होता तो मृतकों के आंकड़ों में कमी आती. लेकिन प्रशासन पर राजनीतिक चोला चढ़ा हुआ है. यह बहुत ही निंदनीय है.

'बेड बढ़ाएं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शुरू करें'

राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने मुख्यालय स्थित सबसे बड़े RK अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही 12 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भी तुरंत शिफ्ट कर चालू करने का कलेक्टर से आग्रह किया. राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि अब ऑक्सीजन उपलब्ध्ता और ज्यादा बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

विधायक ने कहा कि 3 मई को 100 सिलेंडर की उपलब्धता पर आईसीयू और कोरोना के 170 मरीजों का उपचार चल रहा था. आज प्रतिदिन 300 सिलेंडरों की उपलब्धता होते हुए भी 117 मरीजों का ही उपचार चल रहा है.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर को लेकर CM गहलोत ने साधा निशाना, कहा- अच्छा यह होता कि भारत सरकार टेंडर निकालती

आपदा में संवेदनहीनता का आरोप

प्रशासन ने इस आपदाकाल में संवेदनहीनता दिखाई है, जिसके कारण मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. विधायक ने कहा कि प्रशासन तुरंत प्रभाव से बेड की संख्या बढ़ाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके.

राजनैतिक हथकंडों से बाज आएं

भाजपा जिला महामंत्री सुनील जोशी ने कहा कि कोरोना के कारण जिले भर के हालात बेकाबू हो रहे हैं. लगातार जनहानि हो रही है. लेकिन प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है. इस आपदा के समय प्रशासन राजनैतिक हथकंडों से बाज आएं और जनहित में काम करे.

पढ़ें:विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग

इस प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मान सिंह बारहठ ,मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, दिग्विजय सिंह भाटी, गणेश पालीवाल, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका, सुरेश पालीवाल, महेंद्र टेलर, राजकुमार अग्रवाल, कैलाश निष्कलंक, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, कुलदीप सिंह गौड़ सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.

राजकीय वन स्टोप सेन्टर सखी का निरीक्षण

राजसमन्द के एकमात्र राजकीय वन स्टोप सेन्टर सखी जो कि आरके चिकित्सालय में संचालित होता है. जहां पर कोरोना काल के अन्दर अस्थायी आवास बालिका एवं महिलाओं को विधि के नियमानुसार उपचार प्रदान किया जाता है. वन स्टोप सेन्टर का बाल कल्याण समिति राजसमन्द अध्यक्ष कोमल पालीवाल एवं सदस्य बहादूरसिंह चारण, हरजेन्द्रसिंह चोधरी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जहां पहुंचने पर व निरीक्षण के दौरान समिति ने पाया कि सेन्टर पर एक बालिका पाॅजिटिव आई थी, उसके बाद नियमानुसार उसका इलाज नहीं करवाया गया. इसे देख समिति ने नियमानुसार इलाज़ करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details