राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजसमंद में कुंभलगढ़ से विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने बिजली बिल, बेहाल किसान, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ते टैक्स और लगातार बढ़ते अपराध की समस्याओं का हल करने की मांग की है.

rajsamand news rajasthan news
राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 10, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:53 PM IST

राजसमंद.भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 10 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में कुंभलगढ़ से विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

भाजपा के जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि, 10 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा की तरफ से गहलोत सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिए जा रहे हैं. जिसके तहत राजसमंद जिला मुख्यालय पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बिजली बिल, बेहाल किसान, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ते टैक्स, लगातार बढ़ते अपराध और बेहाल युवा आदि विषयों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. आगे अगर गहलोत सरकार प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करती तो, भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी गहलोत सरकार की होगी.

राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंःSPECIAL : 'महंगी' पड़ रही चाय की चुस्की...असम में बाढ़ और कोरोना की मार बना कारण

कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, चुनाव के समय गहलोत सरकार ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन लाखों किसान कर्जा माफी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, जिला महामंत्री सुनील जोशी, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details