राजसमंद.विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजसमंद संगठन ने कमर कसते हुए फरवरी माह में सभी मोर्चों व विभिन्न अभियानों के सम्मेलन करना तय किया है. भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय पर हुई विभिन्न मोर्चा जिला संयोजकों और सह संयोजकों की बैठक लेते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने कहा कि इस फरवरी माह में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन, नवमतदाता सम्मेलन, सोशल मीडिया कार्यकर्ता सम्मेलन, युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, SC-ST मोर्चा सम्मेलन, किसान मोर्चा और ओबीसी मोर्चा सम्मेलन इस राजसमंद विधानसभा में करने हैं.
पुरोहित ने इसके लिए सभी मोर्चा जिला संयोजक, सह संयोजक को तैयारी करने को कहा है. जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ये सभी मोर्चों के सम्मेलन 15 से 21 तारीख तक राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में करने हैं, जिसकी तैयारियां सभी को अभी से ही करनी है. विधानसभा उप चुनाव प्रबंधक प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी सम्मेलनों के साथ राजसमंद विधानसभा में सामाजिक प्रवास अभियान, विशेष संपर्क अभियान, वृहद संपर्क अभियान, नवमतदाता, मन की बात चौपाल अभियान भी साथ-साथ में जारी रहेंगे. इस बैठक में सभी मोर्चा के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित थे.
पढ़ें:राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, तैयारियों को लेकर बुधवार को आएंगे अजय माकन