राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद उपचुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने किया बाजारों में जनसंपर्क - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में राजसमंद के बाजारों में जनसंपर्क किया. साथ ही उन्होंने एक निजी होटल में भाजपा के कॉल सेंटर का भी उद्घाटन किया.

Rajsamand news, BJP state president Poonia
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने किया बाजारों में जनसंपर्क

By

Published : Apr 9, 2021, 4:33 PM IST

राजसमंद. उपचुनाव के रण में आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उतरे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में बाजारों में जनसंपर्क किया. साथ ही भाजपा आईटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस अवसर पर सतीश पूनिया ने एक निजी होटल में भाजपा के कॉल सेंटर का भी उद्घाटन किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने किया बाजारों में जनसंपर्क

इससे पहले सहाड़ा में प्रचार के बाद सतीश पूनिया गुरुवार देर रात रात राजसमंद पहुंचे. आज सुबह उन्होंने पार्टी के नेता के घर अल्पाहार लिया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के साथ बाजारों में जनसंपर्क किया. इस दौरान सतीश पूनिया और दीप्ति माहेश्वरी ने पान की दुकान पर पान का स्वाद भी चखा. इसके बाद सतीश पूनिया एक निजी होटल पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा आईटी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें-बेनीवाल ने क्यों कहा- जो डर गया वो मर गया...खुद सुनिये

सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं को से सोशल मीडिया संबंधित आवश्यक टिप्स भी दिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का राजसमंद में कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभाओं को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. इस दौरान विधायक मदन दिलावर नारायण सिंह देवल हमीर सिंह भायल, भाजपा नेता पुष्प जैन, अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन, समेत कई स्थानीय नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details