राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने दीप्ति माहेश्वरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार शाम को बीजेपी ने इसका ऐलान कर दिया. ऐसे में दीप्ति माहेश्वरी ने मंदिरों में मत्था टेक कर अपने प्रचार अभियान का आगाज किया.
दीप्ति माहेश्वरी ने सबसे पहले उदयपुर में स्थित चौगान जैन मंदिर में दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त की. इसके बाद वह सीधे राजसमंद जिले के चारभुजा पहुंची. जहां उन्होंने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर अपने प्रचार अभियान का आगाज किया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी कांकरोली पहुंचीं. यहां बस स्टैंड पर स्थित राठासेन माताजी के मंदिर में उन्होंने मत्था टेका.
यहां कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी ने द्वारकाधीश मंदिर में जाकर प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. यहां मंदिर प्रबंधन की ओर से दीप्ति का अपर्णा ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया. इसके बाद दीप्ति माहेश्वरी भाजपा कार्यालय पहुंची. जहां भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं दीप्ति का फरारा महादेव और नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में भी दर्शन का कार्यक्रम रहा.