राजसमंद.राजस्थान में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राजसमंद विधानसभा में उपचुनावों के मद्देनजर भाजपा ने जिला मुख्यालय पर भिक्षु बोधि निलयम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता का निवारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रथम लक्ष्य है.
पढ़ें:हाई सिक्योरिटी जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और लादेन की वीडियो कॉल वायरल
सम्मेलन को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो भी योजनाएं चलाई है, जो भी विदेशी दौरे किए हैं. वो सभी भारतीय नागरिकों के हितों को ध्यान में रख कर किए हैं. आज सेना, महिला, युवा और मजदूर वर्ग सभी के लिए केंद्र सरकार ने काम किया है. कांग्रेस ने तो अपन शासन काल में देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया था. लेकिन नरेन्द्र मोदी अपना सब कुछ लगा कर भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं.
दीया कुमारी का पीएम मोदी पर बयान अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज का भारत अपने प्रबुद्ध नागरिकों के कारण है. क्योंकि प्रबुद्ध नागरिकों की मेहनत से ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है. आज कांग्रेस की यह हालत हो गई है कि वह भारत में सिर्फ ढाई राज्यों तक ही समिति हो गई है.