राजसमंद.विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भीम के कुशलपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भाजपा विधायक हरिसिंह रावत अचानक अधिकारियों पर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने अफसर व कर्मियों को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी. साथ ही कहा, ''पहले जो विधायक थे, वो जैसा करते थे, अब वैसा नहीं चलेगा. मेरे पिछले कार्यकाल की तरह ही इस बार भी मेरे हिसाब से काम करना होगा. मुझे कोई कमीशन नहीं चाहिए. साथ ही ग्रामीणों व मेरे कार्यकर्ताओं को अगर किसी ने भी परेशान करने की कोशिश की तो उसे मैं छोड़ूंगा नहीं.'' विधायक रावत ने कहा, ''भीम विधानसभा में मुझे रामराज्य की स्थापना करनी है, ताकि आमजन को कोई परेशानी या तकलीफ न हो.''
भाजपा विधायक की अधिकारियों को चेतावनी :दरअसल, कुशलपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें उपखंड अधिकारी गोविंदसिंह राजावत के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे. वहीं, इस शिविर में लोगों के आवेदन से लेकर उनकी सभी समस्याओं के निस्तारण किए गए. इसी दौरान विधायक हरिसिंह रावत व भीम प्रधान वीरमसिंह रावत शिविर में आ पहुंचे, जहां उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया.