राजसमंद.भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार हमला करते हुए कहा है कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और जो भी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं उनको सोचना चाहिए कि कांग्रेस सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार, अराजकता और आपराधिक घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं.
कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है : किरण महेश्वरी - कांग्रेस नेताओं पर हमला
राजस्थान में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा है कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था की हालत बहुत ज्यादा खराब है. आए दिन बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो राजस्थान को शर्मसार कर रही हैं.
माहेश्वरी ने कहा कि अपराध करने वालों को कोई डर नहीं है और अपराधियों के ऊपर कोई अंकुश नहीं है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है. इस दौरान उन्होंने अलवर में हुए नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे इस पर कुछ भी कहते हुए भी शर्म आती है.
उन्होंने कहा कि जो रेप का 'एपिसोड' चल रहा है, एक के बाद एक के बाद एक रेप हो रहा है, लेकिन कोई अपराधी पकड़ा नहीं जा रहा. ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन लोगों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.