राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान उपचुनाव 2021: बीजेपी नेताओं ने राजसमंद में की जनसभा, दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में मतदान की अपील

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव का प्रचार अब धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में रविवार देर रात को केलवा इलाके में बीजेपी की जनसभा आयोजित हुई. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

by election in Rajsamand, assembly of BJP leaders in Rajsamand
जेपी नेताओं ने राजसमंद में की जनसभा

By

Published : Apr 12, 2021, 2:34 PM IST

राजसमंद. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के मतदान में महज 5 दिन शेष बचे हैं. कांग्रेस से बीजेपी दोनों ही दलों ने अपने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार रात को केलवा इलाके में बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई. जिसे नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया, सांसद दीया कुमारी समेत कई विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया.

जेपी नेताओं ने राजसमंद में की जनसभा

जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में किरण माहेश्वरी द्वारा काफी विकास कार्य करवाए. उनके दम पर उन्हें पानी वाली बाई, सड़क वाली बाई के तौर पर पहचाना जाता है. किरण माहेश्वरी ने जिले में कई विकास कार्य करवाए हैं, लेकिन कुछ चीजें अभी भी अधूरी हैं. ऐसे में उस विकास कार्य को पूरा करने के लिए आपको दीप्ति माहेश्वरी को जीता कर भेजना होगा. दीया कुमारी ने कहा कि दीप्ति माहेश्वरी की जीत के बाद आपके जिले के विकास की गारंटी में लेती हूं.

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने अपनी मां किरण माहेश्वरी से कार्य करने का तरीका सीखा है. ऐसे में वह अपनी मां के अधूरे सपनों को जीतकर उन्हें पूरा करना चाहेंगी. दीप्ति ने कहा कि वह राजनीति में नहीं है, बहुत छोटी है. अभी चलना सीख रही है. ऐसे में कुछ गलतियां हो सकती है. लेकिन पार्टी के आला नेताओं और जनता उनकी गलतियों को नजरअंदाज कर एक बार उन्हें सेवा करने का मौका प्रदान करें.

पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव 2021: सुजानगढ़ सीट पर डोटासरा का फोकस, चौथी बार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे

इस बार चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का मुद्दा भी जमकर गर्माया हुआ है. जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कहा कि इस चुनाव में ग्राम सेवक से लेकर पटवारी, तहसीलदार से लेकर प्रशासनिक अधिकारी सभी सरकार के दबाव में है. मीणा ने मंच से चेतावनी दी कि यह सरकार कुछ समय की सरकार है. आने वाली सरकार हमारी होगी. ऐसे में उन अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जो सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को हमारी सरकार आने पर कड़ा सबक सिखाया जाएगा.

इस जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर बरसे कटारिया ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को कोई प्रत्याशी नहीं मिलने पर पार्टी ने बलि का बकरा बनाया है. ऐसे में उनकी कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन यह चुनाव सिर्फ विचारधारा की लड़ाई का है. उन्होंने कहा कि अगर जीतेगा तो यह पप्पू ब्रिगेड और जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वाली टुकड़े टुकड़े गैंग की जीत होगी. कटारिया ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज पैरोल पर रिहा लोग दादागिरी कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी शुचिता की राजनीति करती है. लोकतंत्र में जनता माई बाप होती है, जो मत की पेटी में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर राजनेताओं को सबक सिखाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details