राजसमंद. प्रज्ञा ठाकुर के बाद वसुंधरा सरकार में पूर्व मंत्री और मौजूदा राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है.
विधायक माहेश्वरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवा आतंकवाद के पडयंत्र से भारत को बदनाम करने में हेमंत करकरे की भागीदारी रही है. भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने ट्वीट करके कहा कि आतंकी हमले में मृत्यु से साध्वी प्रज्ञा को दी गई अमानवीय यातनाओं का अपराध कम नहीं हो जाता.
किरण माहेश्वरी का शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित ट्वीट उन्होंने आगे लिखा है कि इमानदारी और बहादुरी से किसी को भी निरपराध नागरिक को झूठे प्रकरण में फंसाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता. किरण माहेश्वरी ने कहा कि भगवा आतंकवाद के पडयंत्र से भारत को बदनाम करने में हेमंत करकरे की भागीदारी रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी शहीद हेमंत करकरे पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. हालांकि उन्होंने बाद में अपने शब्द वापस ले लिए थे. अब एक बार फिर भाजपा की विधायक ने मुंबई हमले में शहीद हुए अशोक चक्र विजेता हेमंत करकरे को लेकर विवादित ट्विट किया है.
हालांकि यह ट्वीट उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ही किया गया है और यह किसी अरुण शौरी नाम के एक फैन अकाउंट को रिप्लाई में किया गया ट्वीट है. ईटीवी भारत इस ट्वीट की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.