राजसमंद.प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से दूसरा बजट गुरुवार को पेश किया गया था, जिसके बाद से ही इस बजट को लेकर भाजपा कांग्रेस को घेरने में लगी है. जहां एक ओर इस बजट को कांग्रेसी ऐतिहासिक बजट बता रहे है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा इसे बोगस बजट बता रही है.
किरण माहेश्वरी ने दूसरे बजट को निराशाजनक बताया राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में सिर्फ आंकड़ों का खेल दिखाई देता है, जमीनी हकीकत कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट को लेकर अगर राजसमंद की बात की जाए तो इसमें राजसमंद को कुछ भी नहीं मिला है.
पढ़ें- राजसमंद में बन रही विश्व की सबसे ऊंची 351 फीट की शिव प्रतिमा, 90 फीसदी काम पूरा
किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद एक डाक जोन है, लेकिन उसके बावजूद भी हैंडपंप भी इस बजट से स्वीकृति नहीं मिल पाई. उन्होंने कहा कि राजसमंद में सड़कों की समस्या है, लेकिन किसी प्रकार की नई सड़क की स्वीकृति न मिलना निराशाजनक है. वहीं, उन्होंने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कहा कि इसे लेकर किसान परेशान है. राजसमंद में छोटे-छोटे किसान हैं, जिन्हें इस भारी-भरकम बिजली के बिल को देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
माहेश्वरी ने कहा कि इस बजट से मुझे ऐसा लगता है. जैसे बिना सोचे समझे देखे और परखे बजट को पेश किया गया हो. इस वजह से ना ही महिलाओं को फायदा हुआ है और ना ही युवाओं को. साथ ही इस बजट में वृद्धजन के लिए भी कोई नई योजना नहीं दी गई है.