राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमवार को घोषणा हो जाएगी...राजसमंद से हमारा प्रत्याशी कौन होगा : भाजपा नेता राठौड़ - BJP candidate

लोकसभा चुनाव के माहौल के दौरान नेताओं की बयानबाजी एक दूसरे पर तेज हो गई है. ऐसे में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र प्रभारी मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने भाजपा सरकार की स्वीकृत विकास योजनाओं को बंद करने का काम कर रही है.

राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा सोमवार को हो जाएगी.

By

Published : Mar 31, 2019, 7:28 PM IST

राजसमंद. लोकसभा चुनाव के माहौल के दौरान नेताओं की बयानबाजी एक दूसरे पर तेज हो गई है. ऐसे में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र प्रभारी मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने भाजपा सरकार की स्वीकृत विकास योजनाओं को बंद करने का काम कर रही है.

वहीं, जब प्रभारी से राजसमंद लोकसभा सीट के उम्मीदवार अभी तक नहीं उतारने का सवाल पूछा गया तो राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा की पार्टी, राजसमंद से उस लोकप्रिय उम्मीदवार को उतारेगी जो जनता के जनहित मुद्दों को जानता होगा. राठौड़ ने कहा कि राजसमंद लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा आज शाम तक या सोमवार को हो जाएगी. इस दौरान राठौड़ ने ये स्वीकार किया कि राजसमंद लोकसभा सीट से बार बार पार्टी के तरफ से सर्वे करवाया जा रहा है.

राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा सोमवार को हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची लंबी है और राजसमंद से वर्तमान सांसद के स्वास्थ्य खराब होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने से पार्टी को उम्मीदवार चुनने में थोड़ा टाइम जरूर लग रहा है. लेकिन, उम्मीदवार जनता की भावनाओं को और भाजपा के सिद्धांतों पर चलने वाला ही होगा.

इस दौरान प्रभारी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रारंभ हुई जन कल्याणकारी योजनाओं को गहलोत सरकार बंद करने का काम कर रही है. वहीं, केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को राजस्थान में लागू करने में गहलोत सरकार अड़ंगा डाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details