राजसमंद.जिले के रेलमगरा कस्बे में जिला प्रशासन, पंचायत समिति रेलमगरा और हिंदुस्तान जिंक के तत्वाधान में 3 दिवसीय खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है. इसके उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और खेल मंत्री अशोक चांदना पहुंचे.
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप वहीं, शनिवार को भाजपा ने खेल कुंभ को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर आरोप लगाया. भाजपा जिला महामंत्री सुनील जोशी ने कहा कि इस महाकुंभ में भाजपा से चुनकर आए जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करना प्रशासन की मानसिकता को दर्शाता है. प्रशासन ने खेल महाकुंभ का कांग्रेसी करण कर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन को राजनीतिक विचारों से निरपेक्ष रहकर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समान व्यवहार की नसीहत दी.
पढ़ें-लाल किला BJP का ऑफिस नहीं है, किसान आंदोलन हिंसा को गलत तरीके से किया जा रहा प्रचारित: खाचरियावास
बता दें कि इस आयोजन में उद्घाटन एवं समापन समारोह में किसी भी भाजपा नेता को अतिथि के रूप में न्यौता नहीं दिया गया है. ऐसे में भाजपा ने जिला प्रशासन और कांग्रेस पर जमकर आरोप लगा रही है.
राजसमंद में नगर पालिका चुनाव का मतगणना कल, भाजपा-कांग्रेस कर रही जीत के दावे
प्रदेश की शहरी सरकारों के नतीजे रविवार को आएंगे. राजसमंद जिले में राजसमंद नगर परिषद और देवगढ़ नगरपालिका के चुनाव की काउंटिंग भी शनिवार को होगी. इस बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.
बता दें कि रविवार सुबह 9:00 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. राजसमंद नगर परिषद के 45 वार्डों की काउंटिंग राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी, जबकि देवगढ़ नगर पालिका के 25 वार्डों की मतगणना देवगढ़ के राजकीय विद्यालय में होगी. मतगणना से पहले भाजपा ने बहुमत से अपना बोर्ड बनाने का दावा किया है.