राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ में सादगी से मनाया गया लोक देवता बाबा रामदेव का जन्मोत्सव

राजसमंद के देवगढ़ में गुरुवार को लोक देवता बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव बड़े ही सादगी से मनाया गया. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी नहीं किया गया. साथ ही मियाला रामदेव मन्दिर पर भी भक्तों का जनसैलाब नहीं उमड़ा.

Birthday of Baba Ramdev celebrated, बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मनाया
बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मनाया

By

Published : Aug 20, 2020, 7:26 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में गुरुवार को लोक देवता बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव सादगीपूर्ण रुप से मनाया गया. क्षेत्र के मियाला रामदेव मन्दिर पर प्रशासन के आदेश के चलते इस बार भक्तों का जनसैलाब नहीं उमड़ा.

सरपंच वनिता सालवी ने बताया कि हर साल बाबा रामदेव जयंती पर ग्राम पंचायत द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा मेले का आयोजन नहीं किया गया. इस दौरान मन्दिर पर भी पुलिस जाब्ता लगाया गया था. जिसके चलते इक्का दुक्का श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए प्रवेश दिया गया.

बता दें कि यह स्थान श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र माना जाता है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. मन्दिर के पुजारी शम्भू सिंह तंवर ने बताया कि यह स्थान क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध माना गया है. इसलिए इसे मिनी रणुझा भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां जो भी भक्त आकर मनोकामना मांगता है, वह अवश्य पूरी होती है.

पढ़ें-बाड़मेर: गरीब और बेसहारा लोगों को इंदिरा रसोई पर मिलेगा निःशुल्क खाना

मनोकामना पूरी होने पर भक्त पैदल चलकर यहां दर्शन करने के लिए आते है. इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा मन्दिर परिसर में ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी गई. गुरुवार को सुबह मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए मन्दिर पर काफी कम संख्या में श्रद्धालुओं को आने दिया गया. वहीं हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते थे, लेकिन इस बार यहां सादगीपूर्ण रूप से जन्मोत्सव मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details