देवगढ़ (राजसमंद).जिले की नेशनल हाइवे 8 पर बुधवार को देवराज तेज गति से आ रहे एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है.
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई और करीब एक घंटे तक मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा.
पुलिस के मुताबिक हादसे में बाइक सवार राशमी देवगढ़ का रहने वाला है और उसका नाम चुन सिंह है. वहीं अन्य व्यक्ति घीसा सिंह भी गंभीर रूप से घालय हुआ है. राहगीरों की सहायता से हाइवे से गुजर रही एक निजी एंबुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल घीसा सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया.