राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: भीम विधायक ने किया ग्राम पंचायत ताल में छतरिया का चोड़ा आदर्श चारागाह का निरीक्षण - छतरिया का चोड़ा चारागाह

राजसमंद में शनिवार को भीम क्षेत्र के विधायक देवगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां पर वे गांव के ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुना. जिसके बाद उन्होंने उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण करने का भरोसा दिलाया.

rajsamand news, rajasthan news, राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज
भीम विधायक ने किया आदर्श चारागाह का निरीक्षण

By

Published : Oct 17, 2020, 4:26 PM IST

राजसमंद.जिले में भीम क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह रावत भीम देवगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां वे ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. जिसके बाद विधायक ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिलाया. विधायक रावत ने ग्रामीणों को बताया कि 15 महीने में उन्होंने भीम विधानसभा क्षेत्र में एतिहासिक हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी विकास निरंतर जारी है.

विधायक ने किया वृक्षारोपण, माताजी से मांगी प्रदेश की खुशहाली कामना..

इस अवसर पर विधायक रावत ने ग्राम पंचायत ताल के स्थित छतरिया का चोड़ा का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया. जिसके बाद उन्होंने निरीक्षण के पश्चात चारागाह (नर्सरी) में स्थित सती माताजी मंदिर के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश के खुशहाली की और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की.

उल्लेखनीय है कि छतरिया का चोड़ा चारागाह (नर्सरी) को 60 बीघा एरिया में आदर्श चरागाह के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही चारागाह के साथ-साथ इसे नर्सरी का रूप देकर इसकी तारबंदी कर 1 हजार विभिन्न प्रकार के बड़े और 400 छोटे पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

जिसमें स्थानीय ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर आदर्श चारागाह बनाने में भरपूर दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस तरह आदर्श चारागाह (नर्सरी) बनने से पशुपालकों को तो फायदा होगा ही साथ में भविष्य में अतिक्रमण की समस्या से भी निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details