राजसमन्द.जिले के भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत की मौजूदगी में मंगलवार को सीएचसी भीम में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफसोसायटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सर्वप्रथम 4 फरवरी, 2019 एवं 4 सितंबर, 2019 में आयोजित बैठकों के बिंदुओं की समीक्षा की.
इसके बाद बैठक में ट्रामा सेंटर, आईसीयू को चालू करना, नई एंबुलेंस की व्यवस्था करना, स्टाफ के लिए आवास का निर्माण, सोलर प्लांट की व्यवस्था, चिकित्सालय परिसर के लिए पानी की टंकी का निर्माण, 50 केवीए डीजी सेट की खरीद, जेएसवाई वार्ड के लिए एसी की व्यवस्था, तथा नई मोर्चरी का निर्माण जिसमें डीप फ्रीजर आदि व्यवस्था के प्रस्ताव लिए गए.
पढ़े.तेलुगु को घोषित की गई बंगाल की आधिकारिक भाषा
बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि रेफरल प्रोटोकॉल के लिए सुस्पष्ट सूचना पट चिकित्सालय के बाहर लगाया जाए. वार्ड में दवाई सप्लाई हेतु एक ट्रॉली की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक में यह निर्देश दिए गए कि विकास अधिकारी भीम तथा सरपंच भीम स्टाफ के आवास के लिए हॉस्पिटल के समीप वाली जमीन का मौका मुआयना देख आवास बनाने हेतु जो भी कानूनी औपचारिकताएं है उन्हें शीघ्र पूरा करें. ताकि स्टाफ के लिए आवश्यक आवास का निर्माण शीघ्र किया जा सके. इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि भीम विधानसभा क्षेत्र में सभी चिकित्सालयों में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है.
पढ़े.सवाई माधोपुर: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा
इसके लिए संसाधन तथा बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. कांग्रेस सरकार जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. माननीय अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी, संवेदनशील सरकार ने माह अक्टूबर में 4 करोड़ रुपए भीम विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न चिकित्सालयों में नए वार्ड का निर्माण, चिकित्सालय भवनों की छत, खिड़की दरवाजे, टॉयलेट, चारदीवारी, चिकित्सालय भवनों का रंग रोशन, लेबर रूम, बिजली मरम्मत, पानी की टंकी का निर्माण, स्टाफ क्वार्टर आदि के लिए स्वीकृत किए हैं.
यह भी पढ़े.संसद के नए भवन पर प्रधानमंत्री से भिड़े 69 पूर्व नौकरशाह
जिनमें 1 करोड़ 50 लाख सीएससी भीम को 100 बेड पीएमओ अस्पताल क्रमोन्नत के लिए भी शामिल है. विधायक रावत ने इस दौरान चिकित्सालय के वार्ड तथा जहां आवास का निर्माण प्रस्तावित है उस जमीन का भी निरीक्षण किया. इस बाद जय आनंद परमार्थ संस्थान भीम में विराजमान जैनमुनि म.सा. विकास मुनि, म.सा. श्रुति प्रकाश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
बैठक में डॉक्टर प्रकाश शर्मा सीएमएचओ, डॉक्टर रामनिवास जाट जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. समर्थ लाल मीणा बीसीएमएचओ भीम, रमेश मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति भीम, चंद्रप्रकाश संचेती अधिशासी अभियंता एनएचएम चित्तौड़, भीकम चंद कोठारी सदस्य, गौतम कुमार दक सदस्य, डॉक्टर सुरेश कुमार मीणा वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भीम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा स्थानीय गणमान्य इस बैठक में उपस्थित रहे.