देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मंगलवार को राजकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र राजोर के नवीन भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान विधायक रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि भीम विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किसी भी प्रकार की संसाधन तथा स्टाफ की कमी नहीं आये. साथ ही बताया कि डीएमएफटी मद से 4 करोड़ विकास कार्य के लिए पहले से ही स्वीकृत कराए जा चुके हैं जो कि प्रक्रियाधीन हैं.
पढ़ें-राजसमंद: कांग्रेस के पंचोली बने नगर परिषद उपसभापति
गौरतलब है कि इस भवन में 5 कमरे, 1 हॉल, 2 बाथरूम, 2 किचन निर्मित हुए है. जिन पर 30 लाख रुपये की लागत आयी है. इस भवन का निर्माण कार्य भाजपा के शासन में वर्ष 2017 से अधूरा पड़ा हुआ था, जिसे राजोर वासियों की मांग पर विधायक रावत ने पूर्ण कराया.
राजसमंद: मगलवार से कांग्रेस करेगी उप चुनाव का शंखनाद
नगर परिषद उपसभापति का परिणाम भी सोमवार को कांग्रेस के पक्ष में आया. करीब 25 साल बाद पूर्ण बहुमत से बोर्ड के साथ सभापति और उपसभापति बनाने के बाद कांग्रेस अब विधानसभा उपचुनाव पर फोकस कर रही है. कांग्रेस अब दो दशक बाद विधानसभा सीट पर भी भाजपा का तिलिस्म तोड़ना चाहती है.