राजसमंद.प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए सहायता के रूप में गहलोत कैबिनेट के मंत्रियों ने एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की. जिसके बाद प्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने भी एक-एक माह का वेतन दिए जाने की घोषणा कर सकारात्मक पहल की. कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम को लेकर सहायता दिए जाने को लेकर अब भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मार्च और अप्रैल माह का 2 महीने का वेतन लिए जाने को लेकर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.
पढ़ें:कोरोना की जंग में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई देंगे 2 माह का वेतन, असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए 6 लाख रुपये की भी दी स्वीकृति
भीम-देवगढ़ चिकित्सा केन्द्रों पर निशुल्क बाटेंगे मास्क-सैनिटराइजर
भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भीम- देवगढ़ विधानसभा के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर निशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर बंटवाने को लेकर विधायक निधि से 1 लाख रूपये स्वीकृति दी है. सोमवार को विधायक ने 1 लाख रुपये की लागत के मास्क एवं सैनिटराइजर खरीद को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिखा.
पढ़ें:बाड़मेर विधायक का सीएम सहायता कोष में 2 लाख का सहयोग
सरकार आमजन के साथ
विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सभी को सन्देश देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर महामारी कोरोना को हराना है. रावत ने ग्रामीणों के नाम सन्देश दिया कि प्रदेश की गहलोत सरकार सभी व्यापारिक समूहों से अपने श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने की अपील की है. सभी को दो माह का राशन निशुल्क मिलने के आदेश जारी हो चुके हैं. पुलिस, प्रशासन एवं चिकित्सा महकमा आम जन के कोरोना से बचाने के प्रयास कर रहे हैं. आमजन को भी अपने घरों में ही रहकर सहयोग करना चाहिए.