देवगढ़ (राजसमंद). आज के दौर में टेक्नोलॉजी का उपयोग करना लगभग हर युवा जानता है, लेकिन उनमें से इसका सकारात्मक उपयोग बहुत कम लोग कर पाते हैं. सुबह की पहली किरण के साथ हर युवक सोशल मीडिया से जुड़ जाता है. उनमें से ज्यादातर यहां अपना समय व्यर्थ करते हैं, लेकिन देवगढ़ की रहने वाली भावना पालीवाल इसी सोशल मीडिया को युवाओं के लिए लाभदायक बना दिया है.
दरअसल, भावना ने 3 साल पहले सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिए एक डिजिटल कॅरियर ग्रुप बनाया था. उसके बाद जब धीरे-धीरे लोगों को इसकी उपयोगिता पता चली तो देवगढ़ के साथ आस-पास के कई युवा इससे जुड़ते गए और आज भावना के 25 से अधिक ग्रुप हैं, जिसमें 5 हजार से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं. इन ग्रुप्स में भावना रोजाना ग्रुप के सदस्यों को प्लेसमेंट कैंप, प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी योजनाओं के साथ सरकारी और गैर सरकारी रोजगारों की जानकारी देती हैं. इन ग्रुप्स में देवगढ़, भीम, आमेट, राजसमंद, रेलमगरा, पाली, मारवाड़ और उदयपुर के युवा जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःराजसमंद: बिछड़े परिजनों से मिलकर खिलखिला उठी हेमा, 3 माह से भटक रही थी अकेली