राजसमंद. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ के स्काउट नगर परिषद वार्ड संख्या 1 से 35 तक 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत लोगों को कोरोना से प्रति जागरूक कर रहे हैं.
स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गांधी जयंती के मौके पर नो मास्क-नो एंट्री अभियान को जन आदोलन बनाने की मुहिम शुरू की गई थी. जिसके तहत संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के बाहर निकलने वाले व्यक्ति को मास्क भी बांट रहे हैं. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर उन्हें इसके फायदे बता रहे हैं.