राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी बचाओ संकल्प रथ देवगढ़ के गांवों में पहुंचा, महिलाओं को किया जागरूक - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत आयोजित बेटी बचाओ संकल्प रथ भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

beti bachao sankalp rath, Women's Empowerment Department
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

By

Published : Dec 30, 2020, 10:49 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित बेटी बचाओ संकल्प रथ आज भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र कई गांवों में पहुंचा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया. उन्हें सुदृढ़ता के साथ आगे बढ़ने का मंत्र दिया. साथ ही बेटियों के क्या-क्या अधिकार हैं और उन्हें किस तरह से हासिल करना है, इस बारे में भी समझाया गया.

कार्यक्रम में महिलाओं ने कई जगह नशे को लेकर अपनी बात रखी. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गांव गांव संकल्प रथ से कॅरियर महिला मण्डल और विभाग के साथ मिलकर जागरूकता प्रदान की जा रही है. संकल्प रथ के दौरान आने वाली सभी रिपोर्ट को प्रशासन के साथ सांझा कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. गांव-गांव जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया.

यह भी पढ़ें-भाजपा संगठन में फूंकी जाएगी जान...16 प्रकोष्ठ व 23 विभागों में होंगी नियुक्तियां

इस दौरान महिलाओं को बाताया गया कि अपने फैसले लेना खुद सीखें और आत्मनिर्भर बनें. खुद को अनसेफ समझने पर तुरंत प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन या पुलिस की मदद लें. माता-पिता भी बेटे-बेटियों में विभेद न करें. शिक्षा समेत बेटियों को समान अवसर उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details