देवगढ़ (राजसमंद).महिला अधिकारिता विभाग और कॅरियर महिला मण्डल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में कई जगह पर जागरूकता कार्यकम आयोजित किए जाएंगे. महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मि कोशिश ने बताया कि जिले भर में दो महीने तक इस अभियान को चलाया जाएगा.
इसमें पम्पलेट वितरण जागरूकता, रंगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन और स्टिकर लगाना, स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता, पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता, काव्य गोष्ठी, मानव श्रंखला, महिला खेल स्पर्धा, महेन्दी प्रतियोगिता, ऑनलाइन सेमिनार, बेटी बचाओ कार्यशाला, हस्ताक्षर अभियान, शपथ दिलाना, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में जाकर नुक्कड़ नाटक और कई कार्यक्रमों के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ और दुष्कर्म जेसी घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.