राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में दो महीने चलेगा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान, विभिन्न कार्यक्रम आयोजिक कर किया जाएगा जागरूक - राजसमंद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

महिला अधिकारिता विभाग और कॅरियर महिला मण्डल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राजसमंद में कई जगह पर जागरूकता कार्यकम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत जिले भर में दो महीने तक अभियान चलाया जाएगा.

Rajsamand news, Beti Bachao Beti Padhao
राजसमंद में दो महीने तक चलेगा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान

By

Published : Dec 5, 2020, 9:27 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).महिला अधिकारिता विभाग और कॅरियर महिला मण्डल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में कई जगह पर जागरूकता कार्यकम आयोजित किए जाएंगे. महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मि कोशिश ने बताया कि जिले भर में दो महीने तक इस अभियान को चलाया जाएगा.

इसमें पम्पलेट वितरण जागरूकता, रंगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन और स्टिकर लगाना, स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता, पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता, काव्य गोष्ठी, मानव श्रंखला, महिला खेल स्पर्धा, महेन्दी प्रतियोगिता, ऑनलाइन सेमिनार, बेटी बचाओ कार्यशाला, हस्ताक्षर अभियान, शपथ दिलाना, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में जाकर नुक्कड़ नाटक और कई कार्यक्रमों के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ और दुष्कर्म जेसी घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप

कॅरियर महिला मण्डल संरक्षक भावना पालीवाल और अध्यक्ष निशा चुण्डावत ने कहा कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन यह अभियान चार चरणों मे आयोजित होगा. विभिन्न पंचायतों का दौरा कर बेटियों की रक्षा, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं जब तक समाज में सामाजिक कुरीतियां और महिलाओं के प्रति अपराध होते रहेंगे तो इस प्रकार का अभियान निरंतर आयोजित किया जाएगा. साथ ही सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं के बारे में भी बताया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details