राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रथ को किया गया रवाना - महिला अधिकारिता विभाग

राजसमंद के देवगढ़ में महिला अधिकारिता विभाग और नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मंडल द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' भियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

beti bachao beti padhao in devgarh, awareness chariot
देवगढ़ में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रथ को किया गया रवाना

By

Published : Dec 22, 2020, 8:54 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).महिला अधिकारिता विभाग और नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मंडल देवगढ द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत मंगलवार को राजसमंद में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता ने कहा कि बेटियां पढ़ती है, तो वह दो परिवारों का विकास करती है. अपने परिवार समाज का नाम रोशन करती है. आज के परिदृश्य में बेटियों की पढ़ाई बहुत आवश्यक हो गई है.

उन्होंने कहा कि बेटियां पढ़ेगी, तो आगे चलकर शादी के बाद अपने परिवार के विकास में अहम सहयोग देगी. वहीं समाज में फैली कुप्रथा दूर करने के लिए बेटियों को शिक्षित करना बहुत आवश्यक है. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक राजेश गुप्ता, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मि, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत सांखला, लेखा कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान, जिला आजीविका प्रबंधक एच एस चोबिसा, करियर महिला मंडल संरक्षक डॉक्टर सुमिता जैन मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-संभाग के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने 26 दिसंबर को कोटा पहुंचेंगे माकन

इस दौरन 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ पर आधारित पोस्टर और बैनर सहित कई संबंधित सामग्री का विमोचन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details