राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में स्कूली छात्राओं पर मधुमक्खियों का हमला...

राजसमंद जिले के भीम कस्बे में आज मधुमक्खियों के हमले में 6 से अधिक छात्राएं घायल हो गईं. मधुमक्खियों के काटने से पीड़ित बालिकाओं को सरकारी अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया.

By

Published : Apr 7, 2021, 11:56 AM IST

bees attacked on school girls in rajsamand
राजसमंद में स्कूली छात्राओं पर मधुमक्खियों का हमला

राजसमंद. भीम कस्बे में आज मधुमक्खियों के हमले में 6 से अधिक छात्राएं जख्मी हो गईं. जानकारी के मुताबिक भीम उपखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 8 बरार पातालेश्वर महादेव मंदिर के पास से होकर गुजरती स्कूली छात्राओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. सभी छात्राएं बरार राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय में जा रही थीं.

मधुमक्खियों के हमले को देख कई स्कूली छात्राएं सिर पर चुन्नी ओढ़कर निकल गईं, लेकिन दसवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका, संतोष रिंकू व नवीं कक्षा की ललिता, 12वीं कक्षा की दुर्गा और डिंपल पर मधुमक्खियों ने जबरदस्त हमला कर दिया. छात्राओं पर मंडराता खतरा देख कर आसपास के लोग कंबल लेकर आए और छात्राओं को कंबल के नीचे बिठा दिया. काफी समय तक मधुमक्खियों का झुंड स्कूली छात्राओं के ऊपर मंडराता रहा.

पढ़ें :प्रदेश में कानून व्यवस्था पर BJP के तंज पर बोले माकन, कहा...पहले अपने घर में देखें भाजपा

कुछ देर बाद वहां से चले जाने के बाद निजी वाहन से बरार चिकित्सालय पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर नरेंद्र कुमावत व कंपाउंडर दलाराम ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. सूचना मिलने पर बालिका विद्यालय से शिक्षक अस्पताल पहुंचे और छात्राओं की कुशलक्षेम पूछी एवं छात्राओं के अभिभावकों को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details