राजसमंद. जिले में रविवार रात से जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. नाथद्वारा तहसील पर पिछले 24 घंटों में 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बारिश लगातार जारी है. वहीं राजसमंद जिले के 259 गांवों में पेयजल सप्लाई करने वाला बागेरी नाका ओवरफ्लो होने से लोगों में खुशी की लहर है.
कुल 32 फिट भराव क्षमता वाले बागेरी नाका में 311.68 एमसीएफटी पानी जमा होता है. राजसमंद की लाइफ लाइन बाघेरी नाका से डेढ़ से पौने दो एमसीएफटी पानी प्रतिदिन 259 गांवों को पेयजल के रूप में दिया जाता है. प्रतिदिन 1 करोड़ 90 लाख लीटर 19 एमएलडी पानी से क्षत्रे के लोगों की प्यास बुझाने वाले बांध के भरने के बाद बनास नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है, जो नाथद्वारा के नंदसमंद बांध में दोपहर बाद तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-जानें विवादास्पद मामलों को सुलझाने में सीबीआई की अब तक की भूमिका
आधा अगस्त बीत जाने के बाद भी बारिश नहीं होने से खाली पड़े बांधों से क्षेत्र लोगों के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई थी. वहीं दो दिन में इंद्रदेव की मेहरबानी से अब बागेरी के बाद नंदसमंद बांध ओर राजसमंद झील में भी पानी आने की आस जग गई है.