राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: 259 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने वाला बाघेरी नाका बांध हुआ ओवरफ्लो

नाथद्वारा तहसील में पिछले 24 घंटों में 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं राजसमंद जिले के 259 गांवों में पेयजल सप्लाई करने वाला बागेरी नाका ओवरफ्लो होने से लोगों में खुशी की लहर है. साथ ही नाथद्वारा नगर में एक दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर और आसपास के 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है.

Rajsamand news, Bagheri Naka dam, dam overflow
259 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने वाला बाघेरी नाका बांध हुआ ओवरफ्लो

By

Published : Aug 24, 2020, 1:28 PM IST

राजसमंद. जिले में रविवार रात से जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. नाथद्वारा तहसील पर पिछले 24 घंटों में 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बारिश लगातार जारी है. वहीं राजसमंद जिले के 259 गांवों में पेयजल सप्लाई करने वाला बागेरी नाका ओवरफ्लो होने से लोगों में खुशी की लहर है.

कुल 32 फिट भराव क्षमता वाले बागेरी नाका में 311.68 एमसीएफटी पानी जमा होता है. राजसमंद की लाइफ लाइन बाघेरी नाका से डेढ़ से पौने दो एमसीएफटी पानी प्रतिदिन 259 गांवों को पेयजल के रूप में दिया जाता है. प्रतिदिन 1 करोड़ 90 लाख लीटर 19 एमएलडी पानी से क्षत्रे के लोगों की प्यास बुझाने वाले बांध के भरने के बाद बनास नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है, जो नाथद्वारा के नंदसमंद बांध में दोपहर बाद तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-जानें विवादास्पद मामलों को सुलझाने में सीबीआई की अब तक की भूमिका

आधा अगस्त बीत जाने के बाद भी बारिश नहीं होने से खाली पड़े बांधों से क्षेत्र लोगों के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई थी. वहीं दो दिन में इंद्रदेव की मेहरबानी से अब बागेरी के बाद नंदसमंद बांध ओर राजसमंद झील में भी पानी आने की आस जग गई है.

ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन

नाथद्वारा नगर में लाइन्स क्लब द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर और आसपास के 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. क्लब के पंकज छापरवाल ने बताया कि पूरे विश्व के साथ-साथ अब नाथद्वारा नगर भी गंभीर कोरोना संक्रमण रूपी महामारी से झुज रहा है. लोग शारीरिक के साथ साथ आर्थिक और मानसिक रूप से भी लड़ रहे है.

इन सब समस्याओं से लड़ने में हमारे मनोबल ओर मानसिक आत्मबल की बहुत आवशयकता रहती है और योग इसका निर्विवाद और सटीक समाधान है. इसके लिए नाथद्वारा में लॉयन्स क्लब नाथद्वारा श्री वल्लभा द्वारा योग प्रशिक्षक प्रवीण सनाढय के सानिध्य में ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें-श्रीगंगानगरः लापरवाही ने लील ली मासूम की जान, घटना CCTV में कैद

इस योगाभ्यास शिविर का नाथद्वारा के 50 से भी अधिक जनों ने लाभ उठाया है. शिविर आयोजन में क्लब अध्यक्ष CA गोविन्द सनाढय, सचिव CA सन्दीप सुराणा, कोषाध्यक्ष CA यश जैन का विशेष योगदान रहा. वहीं सभी योगार्थियों को कोमल पालीवाल ने धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details