राजसमंद.जिले में सद्भाव कंपनी द्वारा बनाए गए एनएच-8 फोर लाइन पर कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. जिनको लेकर राजसमंद के केलवा क्षेत्र के ग्रामीण और व्यवसायिक संगठनों ने यूथ कांग्रेस की अगुवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया है कि पिछले कुछ सालों से एनएच-8 फोर लाइन पर सर्विस रोड और मेन रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन फोरलेन कंपनी सद्भाव कंपनी सड़कों को दुरुस्त नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: भाजपा के निवर्तमान पार्षद की कोरोना से मौत
कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने सद्भाव कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया और जिला कलेक्टर से जल्दी समस्या का समाधान करने की मांग की. ज्ञापन में बताया गया है कि फोरलेन पर संचालित सभी रोड लाइटें अनियमित रूप से चालू बंद रहती हैं. कई रोड लाइट्स पिछले कुछ सालों से पूर्ण रूप से बंद हैं. जिस हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है. मानसून के समय पानी की निकासी नहीं होने से पूरी रोड पर पानी लबालब भरा रहता है. जिससे सभी क्षेत्रवासी आए दिन परेशानियों और दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं.