राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दिए बाबर के उदाहरण से मचा बवाल, भाजपा ने किए तीखे प्रहार - Rajsamand latest news

राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है. इन्होंने एक सभा में कहा कि इब्राहीम लोदी की विशाल सेना के आगे बाबर ने हार नहीं मानी और संख्या बल में कम सैनिकों ने भी विजय प्राप्त की तो देश पर कई सालों तक राज किया. इस बयान के बाद सूबे की सांसद दीया कुमारी ने उन पर तीखा प्रहार किया है.

Rajsamand latest news, Rajsamand Hindi News
बाबर के उदाहरण से मचा बवाल

By

Published : Oct 31, 2020, 8:04 PM IST

राजसमंद.जिले में पंचायतीराज चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में दोनों प्रमुख राजनेतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को सफलता के मंत्र दे रहे हैं और चुनावों को लेकर मीटिंगों का दौर शुरू हो गया है. ऐसी ही एक मीटिंग में खमनोर और देलवाड़ा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है.

गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबर की सेना का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे इब्राहीम लोदी की विशाल सेना के आगे बाबर ने हार नहीं मानी और संख्या बल में कम सैनिकों ने भी विजय प्राप्त की तो देश पर कई सालों तक राज किया.

पढ़ेंःभारतीय 1 इंच भी अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे: दीया कुमारी

भाजपा नेता हुए हमलावर

भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस पार्टी की नींव ही विदेशी हो, वह मातृभूमि के योद्धाओं की बात क्या करेंगे. मेवाड़ में महाराणा प्रताप, राणापुंजा और भामाशाह जैसे आदर्श पुरुष हुए हैं, लेकिन जिनके मन में बाबर जैसे लुटेरे आदर्श हो वे क्या विकास करेंगे ये सोचने की बात है. वहीं क्षेत्रीय सांसद दीया कुमारी ने भी ट्वीट करते हुए जिलाध्यक्ष पर हमला किया. उन्होंने लिखा बाबर की मिसाल देकर कांग्रेस ने यह सिद्ध कर दिया कि राम जन्मभूमि का विरोध यूं ही नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details