राजसमंद.जिले में पंचायतीराज चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में दोनों प्रमुख राजनेतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को सफलता के मंत्र दे रहे हैं और चुनावों को लेकर मीटिंगों का दौर शुरू हो गया है. ऐसी ही एक मीटिंग में खमनोर और देलवाड़ा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है.
गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबर की सेना का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे इब्राहीम लोदी की विशाल सेना के आगे बाबर ने हार नहीं मानी और संख्या बल में कम सैनिकों ने भी विजय प्राप्त की तो देश पर कई सालों तक राज किया.