राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह: भीम में निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली...यातायात नियमों की पालना का दिया संदेश - Road safety rally in Rajsamand

देवगढ़ में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान रैली में लोगों को यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया गया. रैली नंदावट राष्ट्रीय राजमार्ग से रवाना होते हुए मुख्य बाजार, चौराहा, सब्जी मण्डी, ट्रक स्टैण्ड, तहसील रोड, पाटिया मैदान पर समाप्त हुई.

Road safety rally in Rajasthan,  Rajsamand latest Hindi news
भीम में निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली

By

Published : Feb 9, 2021, 10:56 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांडिया ने लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया. जागरूकता रैली को भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, सीआई गजेन्द्र सिंह, परिवहन उपनिरीक्षक आनंद सिंह और अधिकरियों की ओर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रैली में सबसे आगे दुपहिया वाहन इसके बाद सड़क सुरक्षा रथ और पीछे 50 से अधिक ऑटो पर माईक और फ्लेक्स के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया. रैली नंदावट राष्ट्रीय राजमार्ग से रवाना होते हुए मुख्य बाजार, चौराहा, सब्जी मण्डी, ट्रक स्टैण्ड, तहसील रोड से चलकर पाटिया मैदान पर समाप्त हुई.

परिवहन उपनिरीक्षक ने बताया कि यातायात के नियमों के पालन नहीं करने से हो रही प्रतिदिन दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार सजगता के साथ सभी को प्रशिक्षित कर रही है, ताकि नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाएं न हों. उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है अपने जीवन की रक्षा के लिए यातायात के लिए बने नियमों का पालन करें.

पढ़ें-राजसमंद: भाजपा का 2 दशक का तिलिस्म तोड़ने की तैयारी में कांग्रेस, उपचुनाव का किया शंखनाद

रैली समापन के बाद सभी वाहन चालकों को वीएलई भावना पालीवाल की टीम की ओर से एलईडी पर शॉर्ट क्लिप दिखाई कि किस प्रकार से भारत में हर साल कई लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं. सड़क दुर्घटनाओं का शिकार 40 प्रतिशत लोग या तो राहगीर अथवा दोपहिया वाहन चालक होते हैं. इसलिए वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों का हर हाल में पालन करना चाहिए. घर से बाइक पर निकलते वक्त हेलमेट जरूर पहनना चाहिए.

इस दौरान टैक्सी चालकों और लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया. टाडगढ़ में सड़क सुरक्षा रथ के साथ थाना अधिकारी आशुतोष पांडे ने संबोधित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया. मंडावर में सरपंच प्यारी देवी के सानिध्य में सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details