देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल पांडिया ने लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया. जागरूकता रैली को भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, सीआई गजेन्द्र सिंह, परिवहन उपनिरीक्षक आनंद सिंह और अधिकरियों की ओर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
रैली में सबसे आगे दुपहिया वाहन इसके बाद सड़क सुरक्षा रथ और पीछे 50 से अधिक ऑटो पर माईक और फ्लेक्स के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया. रैली नंदावट राष्ट्रीय राजमार्ग से रवाना होते हुए मुख्य बाजार, चौराहा, सब्जी मण्डी, ट्रक स्टैण्ड, तहसील रोड से चलकर पाटिया मैदान पर समाप्त हुई.
परिवहन उपनिरीक्षक ने बताया कि यातायात के नियमों के पालन नहीं करने से हो रही प्रतिदिन दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार सजगता के साथ सभी को प्रशिक्षित कर रही है, ताकि नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाएं न हों. उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है अपने जीवन की रक्षा के लिए यातायात के लिए बने नियमों का पालन करें.