राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona से बचाव के लिए नगर परिषद ने कसी कमर, अभियान चला लोगों को किया जागरुक - राजसंमद नगर परिषद

राजसमंद में कोरोना से बचाव और रोकथाम और लोगों को जागरुक करने के लिए नगर परिषद कई अभियान चला रहा है. शुक्रवार को भी नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल और आयुक्त जनार्दन शर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों और शहीद दल के साथ शहर के प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया.

राजसंमद नगर परिषद, राजसंमद में कोरोना, corona in rajsamand, covid-19
कोरोना से बचाव के लिए नगर परिषद ने चलाया अभियान

By

Published : Mar 20, 2020, 12:04 PM IST

राजसमंद. कोरोना वायरस प्रकोप की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इससे बचाव और रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए राजसमंद नगर परिषद ने कमर कस ली है. कुशल जन स्वास्थ्य के उद्देश्य से लोगों के जागरुक करने के लिए नगर परिषद कई अभियान चला रहा है. शुक्रवार को भी नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल और आयुक्त जनार्दन शर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों और शहीद दल के साथ शहर के प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया.

कोरोना से बचाव के लिए नगर परिषद ने चलाया अभियान

शहर की दोनों सब्जी मंडियों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को एंटीसेप्टिक साबुन से हाथ धुलाकर ही उन्हे प्रवेश दिया गया. इसके लिए मंडी भवनों के प्रवेश द्वार के पास वॉश बेसिन पर साबुन रखकर कार्मिकों और जागरूक लोगों को हाथ धोने और धुलवाने की जिम्मेदारी देकर इसके लिए पाबंद किया गया. इसी क्रम में न्यायालय और कलेक्टर परिसर सहित अन्य विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर एहतियात के तौर पर बचाव के लिए हाइपोक्लोराइट पदार्थ का छिड़काव कराया गया.

पढ़ें.उदयपुर: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने 8 माह बाद दिया बच्चे को जन्म, आरोपी निरुद्ध

लोगों को कोरोना से बचाव और रोकथाम की जानकारी देते हुए जागरूक करने के लिए ऑटो रिक्शा में ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए सूचना प्रसारित कराना भी शुरू कराया गया है. वहीं जन जागरण के लिए पंपलेट भी वितरित कराए जा रहे हैं. जिनमें मोटे तौर पर बचाव की जानकारी दे कर आमजन को सचेत रहने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details