राजसमंद. राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता और सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा पूनिया ने मंगलवार को श्रीनाथजी के दर्शन किए. एक निजी कार्यक्रम में उदयपुर पहुंची पूनिया ने यहां पहुंचकर श्रीनाथजी का दर्शन किया. वहीं उन्होंने श्रीनाथ जी की संध्या आरती में भी शामिल हुई.
दर्शन के लिए पहुंची एथलीट पूनिया ने बताया कि सरकार खेलों को लेकर काफी कुछ कार्य कर रही है. सरकार द्वारा हर पंचायत जाकर खेल मैदानों की व्यवस्था करने की घोषणा की जा रही है. वहीं बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा की गई है. इसके साथ ही सरकार राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य स्तर पर खेल करवाना चाहती है. सरकार की मंशा है कि राजस्थान के खिलाड़ी देश के लिए खेलें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का और राजस्थान का नाम रोशन करें.
वहीं खेलों की दुनिया में कृष्णा पूनिया काफी सम्मानित व्यक्तित्व हैं. उन्होंने डिस्कस थ्रो में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल और और दो बार एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पूनिया हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और 1999 में शादी के बाद से चुरू में रह रही हैं. उनके पति विरेंदर भी इंटरनेशनल एथलीट होने के साथ पत्नी के कोच भी रहे हैं और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भी हैं. कृष्णा पूनिया 2012 के ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
पढ़े: इस्लामिक साल के पहले महीने की 10 तारीख को मनाया गया मोहर्रम का त्योहार
नाथद्वारा पहुंचने पर जिला कांग्रेस द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया गया. इस दौरान नगर अध्यक्ष रमेश जैन, रमेश राठौड़, संरक्षक लक्ष्मी नारायण गुर्जर, किसान नेता युवराज सिंह चौधरी, प्रवक्ता दिनेश एम जोशी, संजय सेठी, कमलेश पालीवाल और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.