राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: विधानसभा अध्यक्ष जोशी और मंत्री आंजना सोमवार को लेंगे अधिकारियों की बैठक

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी सोमवार को राजसमंद में अधिकारियों की बैठक लेंगे, तो वहीं सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना भी फ्लेगशिप योजनाओं के संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे.

rajsamand news, Assembly Speaker Joshi news, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी न्यूज, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना न्यूज,

By

Published : Sep 30, 2019, 12:46 AM IST

राजसमंद. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी सोमवार को उदयपुर से 11 बजे राजसमंद पहुंचेंगे. जहां वे जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. वहीं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना भी कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष जोशी और मंत्री आंजना लेंगे अधिकारियों की बैठक

बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित फ्लेगशिप योजनाओं के संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा 100 दिवसीय कार्य योजना के प्रति और मुख्यमंत्री बजट घोषणा पर चर्चा की जाएगी. वहीं इस बैठक को लेकर जहां अधिकारियों ने पूरी तैयारियां कर ली है.

पढ़ें:अनोखी है संत नगर की दुर्गा पूजा, जानते हैं क्या खास है यहां

बता दें कि सोमवार को एक ओर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी बैठक लेंगे तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री बैठक लेकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लेंगे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष बैठक लेने के बाद इसके पश्चात 1 बजे राजसमंद से प्रस्थान कर रेलमगरा में नवसृजित ग्राम सहकारी समिति के उद्घाटन और सहकारिता सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे. इसके पश्चात 4 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details