राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी की राजसमंद को सौगात...खमनोर अस्पताल अब 50 बेड क्षमता का होगा - Khamanor SSC Hospital to be of 50 beds

स्वीकृति के अनुसार अतिरिक्त नये पदों का सृजन और एक मशीन विद मैन की सेवाओं का सृजन किया गया है. जिसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी हैं. स्वीकृतियों के अनुसार कनिष्ठ विशेषज्ञ के कुल 5 पदों की आवश्यकता है.

Assembly Speaker Dr. CP Joshi's gift to Rajsamand, 50 बेड का होगा खमनोर SSC अस्पताल, विस अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी की राजसमंद को सौगात, Khamanor SSC Hospital to be of 50 beds, राजसमंद की ताजा खबरें
डाॅ. सीपी जोशी की राजसमंद को सौगात

By

Published : Feb 9, 2021, 10:29 PM IST

राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी के प्रयासों से राजसमंद जिले के खमनोर को बड़ी सौगात मिली है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमनोर अस्पताल अब 50 बेड का होगा. जिसके लिये विभिन्न पदों सहित वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गयी है.

जारी स्वीकृति के अनुसार अतिरिक्त नये पदों का सृजन और एक मशीन विद मैन की सेवाओं का सृजन किया गया है. जिसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है. स्वीकृतियों के अनुसार कनिष्ठ विशेषज्ञ के कुल 5 पदों की (स्टाॅफिंग पैर्टन के अनुसार 50 बेड के लिये) आवश्यकता है. जिसमें वर्तमान में 2 पद है और 3 अतिरिक्त नवीन पदों के लिये जिसमें स्त्री, शिशु और नेत्र के अतिरिक्त नवीन पदों के लिये स्वीकृति जारी की है.

इसी प्रकार चिकित्सा अधिकारी के कुल 4 पद जिसमें 2 वर्तमान में हैं और 2 नवीन पदों के लिये, चिकित्सा अधिकारी डेण्टल के लिये 1 नये पद की स्वीकृती, नर्स श्रेेणी प्रथम के लिये कुल दो पदों की आवश्यकता जिसमें 1 पद वर्तमान में है जबकि 1 नये पद के लिये स्वीकृती मिली. नर्स श्रेेणी द्वितीय के लिये कुल 15 पदों की आवश्यकता है जिसमें 6 पद वर्तमान में है और 9 नये पदों के लिये स्वीकृती मिली.

पढ़ें- राजसमंद: भाजपा का 2 दशक का तिलिस्म तोड़ने की तैयारी में कांग्रेस, उपचुनाव का किया शंखनाद

इसी प्रकार फर्मासिस्ट के लिये कुल 1 पद और वर्तमान में 1 पद होने से यथावत रखा गया है. रेडियोग्राफर या सहायक रेडियोग्राफर संवर्ग के लिये कुल 4 पदों की आवश्यकता है. जिसमें से वर्तमान में 1 पद है और 3 नवीन पदों के लिये स्वीकृती मिली. लैब टैक्नीशियन वर्ग के 4 पदों की आवश्यकता है जिसके लिये वर्तमान में 1 पद स्वीकृत है और 3 नवीन पद स्वीकृतकिये है.

डेण्टल टैक्नीशियन के लिये कुल 1 पद की आवश्यकता जिसके लिये 1 पद स्वीकृत, नेत्रा सहायक के लिये 1 नवीन पद स्वीकृत, सफाई कर्मचारी के लिये 4 पदों की आवश्यकता है जिसमें वर्तमान में 1 पद स्वीकृत व 3 नये पदों के लिये स्वीकृतियां जारी की है. मशीन विद मैन के लिये 1 नये पद को स्वीकृती तथा वाहन चालक के लिये भी 1 नये पद के लिये स्वीकृतियां जारी की है.

जारी स्वीकृतियों के अन्तर्गत रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन संवर्ग में पदवार वर्गीकरण किया गया है. जिसमें रेडियोग्राफर संवर्ग में सहायक रेडियोग्राफर के लिये 1 पद व रेडियोग्राफर के 2 पद सहित कुल 3 पद व लैब टेक्नीशियन संवर्ग में लैब टेक्निीशियन, वरिष्ठ लैब टेक्निीशियन व तकनीकी सहायक के लिये 1-1 पद सहित कुल 3 पद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details