राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी 8,858.12 लाख रुपए के कार्यों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे - सी.पी. जोशी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी शनिवार को राजसमंद जिले के नाथद्वारा, खमनोर और रेलमगरा के कुल लगभग 8,858.12 लाख रुपये के 132 कार्यों का वर्चुअल उद्वघाटन करेंगे. विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के रेलमगरा के लिये कुल 14 कार्यों के लिये 2,461.87 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

राजसमंद की खबर, rajsamand news
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी

By

Published : Feb 20, 2021, 11:07 AM IST

राजसमंद.विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी शनिवार को राजसमंद जिले के नाथद्वारा, खमनोर और रेलमगरा के कुल लगभग 8,858.12 लाख रुपये के 132 कार्यों का वर्चुअल उद्वघाटन करेंगे. सुबह 11 बजे पंचायत समिति खमनोर, देलवाड़ा के लिये खमनोर पंचायत समिति में और रेलमगरा के लिये रेलमगरा पंचायत समिति में दोपहर बाद 4 बजे किया जाएगा.

पढ़ेंःकेंद्र सरकार से प्राप्त पत्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर यथा समय पर निस्तारण करें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य

विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के रेलमगरा के लिये कुल 14 कार्यों के लिये 2,461.87 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. जिसमें से डीएमएफटी मद से कुल 13 कार्यों के लिये 1,277.65 लाख रुपये और जेजेएम मद से कुल 1 कार्य के लिये 1,184.22 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. जिसका उद्वघाटन किया जाएगा.

जारी कार्यक्रमानुसार विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के खमनोर के लिये कुल 85 कार्यों के लिये 4,692.28 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. जिसमें से डीएमएफटी मद से कुल 76 कार्यों के लिये 2,462.3 लाख रुपये और जेजेएम मद से कुल 9 कार्य के लिये 2,229.98 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

पढ़ेंःकिसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च, खाचरियावास ने ली तैयारियों की बैठक

विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा के देलवाड़ा के लिये कुल 33 कार्यों के लिये 1,703.97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. जिसमें से डीएमएफटी मद से कुल 30 कार्यों के लिये 800 लाख रुपये और जेजेएम मद से कुल 3 कार्य के लिये 903.97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details