नाथद्वारा (राजसमंद).विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी मंगलवार शाम को नगर का दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया है. नगर के मुख्य मार्गों का दौरा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को काम को सटीकता से करने के निर्देश दिए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा में विकास कार्यों का लिया जायजा यह भी पढ़ें-महापौर पति की मीटिंग में मौजूदगी से उठा सवाल...कब आएगी असल में महिलाओं के पास सत्ता
डॉ. जोशी ने मंदिर मार्ग में लगे कोबल स्टोन के कहीं-कहीं ऊंचे नीचे होने की तरफ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कार्य को सफाई से करवाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए जंगशन बॉक्स को पूरी तरीके से ढककर खूबसूरती से कार्य करने को कहा.
यह भी पढ़ें-Exclusive: महापौर मंजू मेहरा बोलीं- ससुर ने नर्स की नौकरी नहीं करने दी, फिर राजनीति में आजमाए हाथ...अब महापौर बनी
मार्गों के दौरे के बाद जिला पुस्तकालय पहुंच कर वहां होने वाले 50 लाख रुपए के रिन्यूवेशन कार्यों के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर डॉ. जोशी ने जानकारी प्राप्त की. इससे पूर्व दोपहर बाद उन्होंने मिराज ग्रुप द्वारा बनाए जा रहे बस स्टैंड स्थित आइकोनिक गेट और 120 फीट रोड स्थित शिव मूर्ति का भी दौरा कर कार्य प्रगति देखी है.